नमस्कार दोस्तों! देश में बढ़ते शैक्षिक स्तर के कारण आज ग्रामीण इलाक़ों में भी लोग बिज़नेस के प्रति सकारात्मक रुख़ अपनाने लगे हैं। इस हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज का हमारा लेख SBI Pashupalan Loan Scheme पर हैं जिसके माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि आप पशुपालन के लिए लोन लेकर कैसे ये व्यापार शुरू कर सकते हैं।
पशुपालन लोन योजना
भारत सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशुपालन लोन योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण इलाक़ों में किसानों तथा पशुपालकों को पशुपालन से सम्बन्धित व्यापार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करती हैं। योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार पशुधन एवं डेयरी विभाग द्वारा किया जा रहा हैं।
पशुपालन लोन योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं, लोन के लिए सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होती हैं। SBI Pashupalan Loan Scheme से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया लेख में आगे बताई जा रही हैं। लेकिन इससे पहले आपको लोन लेने के लिए कुछ ज़रूरी जानकारी होना आवश्यक हैं।
लोन लेने के लिए पात्रता
- पशुपालन लोन योजना का लाभ लेने के लिए किसान भारत का स्थाई तथा मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
- यह ऋण केवल व्यापारिक या व्यावसायिक तौर पर पशुपालन करने के लिए दिया जाता हैं।
- इसके लिए सीमांत किसान, व्यापारिक किसान तथा पशुपालक आदि पात्र हैं।
- योजना का लाभ वे लोग भी ले सकते हैं जो पहले से पशुपालन से सम्बन्धित व्यवसाय कर रहे हैं और उन्हें अपने व्यवसाय का विस्तार करना हैं।
- SBI बैंक पशुपालन लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता का पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
- ऋण आवेदक का संबंधित बैंक शाखा में पहले से ही खाता होना ज़रूरी हैं।
खेत में वाटर पौंड बनाने पर सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी, वाटर पौंड सब्सिडी के बारे में यहाँ से जानकारी प्राप्त करें
SBI पशुपालन लोन योजना ब्याज दर
पशुपालन लोन योजना के अन्तर्गत एसबीआई बैंक से लोन लेने पर 7% से ब्याज दर शुरू हो जाती हैं। यह ब्याज दर ऋण राशि पर निर्भर करती हैं। इस योजना के अन्तर्गत 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने पर कोलेट्रल मुक्त लोन की शर्तें लागू होती हैं अर्थात् इसके लिए आपको किसी भी तरह की संपत्ति बैंक के पास गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं हैं। लेकिन 1.60 लाख रुपए से अधिक राशि का ऋण लेने पर कोलेट्रल लोन की शर्तें लागू होती हैं इसके लिए आवेदक को संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता होती हैं।
पशुपालन ऋण के लिये अधिकतम ऋण राशि की कोई सीमा नहीं हैं। कोलेट्रल लोन के नियमानुसार गिरवी रखी गई संपत्ति के आधार पर ऋण राशि निर्धारित की जाती हैं। इस योजना के किसानों के समूह भी आवेदन करने के लिए पात्र माने गए हैं। एसबीआई पशुपालन लोन की अन्य जानकारी के लिए आप इसकी SBI ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन लेने के लिए आपके पास व्यक्तिगत पहचान से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, पहचान पत्र आदि, निवास प्रमाण के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही यदि पहले से पशुपालन से संबंधित कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज की भी आवश्यकता होती हैं।
SBI Pashupalan Loan Process
- एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होता हैं।
- बैंक की शाखा में जाकर अधिकारी से पशुपालन लोन योजना से संबंधित संपूर्ण नवीनतम जानकारी प्राप्त करें।
- इसके बाद पशुपालन लोन आवेदन पत्र प्राप्त करें तथा इसमें माँगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज़ो की एक-एक फ़ोटोकॉपी चिपकाए।
- एक बार पुनः आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी तथा दस्तावेज़ो की जाँच करें तथा इसके बाद संबंधित बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दे।
- इस लोन योजना में ऋण राशि प्राप्त करने में समय लग सकता हैं।
- बैंक द्वारा एक अधिकारी आपके द्वारा पशुपालन हेतु चुनी गई भूमि तथा बाक़ी सभी सुविधाओं की जाँच करने के लिए आएगा।
- सब कुछ योजना के नियमानुसार होने पर बैंक द्वारा आपको ऋण राशि प्रदान कर दी जाएगी।