देश में शिक्षा क्षेत्र के विकास हेतु सरकार कई नई योजनाओं का संचालन करती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन तथा सहायता के रूप में छात्रवृति प्रदान करती हैं। ऐसी ही एक योजना PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं जिसके कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। योजना की जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना
यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य छात्रवृति योजनाओं में से एक योजना हैं। इस योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत किया जा रहा हैं। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। योजना के माध्यम से करोड़ों बच्चे स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं।
इस योजना में मुख्य रूप से दो तरह की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं-
- प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप
- पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप
PM Yashasvi Scholarship Details
योजना का नाम | PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 |
राशि | 75,000/- से 1,25,000/- रुपए प्रतिवर्ष |
लाभार्थी | कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यार्थी |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार |
आधिकारिक पोर्टल | www.scholarships.gov.in |
सभी विद्यार्थियों को मिल रहे फ्री लैपटॉप, जल्दी करें फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में देय यह प्रथम छात्रवृति हैं। प्री मेट्रिक छात्रवृति के लिए कक्षा 8 में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से पास हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। योजना में चयन होने पर विद्यार्थी को कक्षा 9 से कक्षा 10 तक प्रतिवर्ष 75,000/- रुपए की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं। यह राशि केवल सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही दी जाती हैं।
पोस्ट मेट्रिक या उत्तर मेट्रिक स्कॉलरशिप
यशस्वी योजना में देय यह दूसरे प्रकार की छात्रवृति हैं। उत्तर मेट्रिक छात्रवृति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 10 में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य हैं। इसके बाद योजना में चयन होने पर लाभार्थी विद्यार्थी को कक्षा 11 तथा 12 में प्रतिवर्ष 1,25,000/- रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
योजना का उद्देश्य
पीएम यशस्वी योजना को शुरू करने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य हैं। इसके माध्यम से सरकार देश में शिक्षा की जड़े मज़बूत करना चाहती हैं जिससे एक शिक्षित युवा पीढ़ी का विकास हो। योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं-
- आर्थिक रूप से कम आय वाले परिवार के बच्चों को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना।
- धन की कमी के कारण उचित अवसर ना मिल पा रहे विद्यार्थियों शिक्षा के अवसर देना।
- देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना जिससे एक शिक्षित नई पीढ़ी का आगमन हो सके
- शिक्षा सबके लिए, के नियम का पालन करना
- ऐसे बच्चे जो कक्षा 8 के बाद शिक्षा छोड़ देते हैं उनकी सहायता करके उन्हें अध्ययन निरंतर रखने के लिए प्रेरित करना
- सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे ऐसे हैं जिनमें प्रतिभा हैं लेकिन किताबें, ड्रेस आदि ख़रीदने के लिए पैसे नहीं हैं, सरकार यशस्वी योजना के माध्यम से इन बच्चों को शिक्षा हेतु ज़रूरी सभी चीजें उपलब्ध करवाना चाहती हैं।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता शर्तें
पीएम यशस्वी योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिये। प्री मेट्रिक के लिए विद्यार्थी के कक्षा 8 में न्यूनतम 60% अंक तथा उत्तर मेट्रिक के लिए कक्षा 10 में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। इससे कम अंक होने पर विद्यार्थी PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
PM Yashasvi Scholarship Yojana Online Apply
भारत सरकार द्वारा जारी पीएम यशस्वी योजना का लाभ लेने के लिए आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल हैं। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट पोर्टल का लिंक लेख में ऊपर सारणी में दे दिया गया हैं।