युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana शुरू की हैं जिसके अंतर्गत युवाओं को रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं इसके साथ ही युवाओं को 10,000/- रुपए की स्टायपेंड राशि भी दी जा रही हैं। सीखो कमाओ योजना में पंजीकरण प्रक्रिया तथा अन्य सभी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश राज्य की एक फ्लैगशिप योजना हैं। इस योजना का शुभारंभ 22 अगस्त 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल ज़िले से किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण तथा कला का ज्ञान उपलब्ध करवा रही हैं। इस प्रशिक्षण से युवाओं को रोज़गार प्राप्ति में सहायता प्राप्त होगी।
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थी युवा को 8,000 से 10,000 रुपए की स्टायपेंड राशि भी दी जाती हैं जिससे युवा को प्रशिक्षण के दौरान अपना व्यक्तिगत ख़र्चा उठाने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ें।
स्टाइपेंड:- रोज़गार प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षणार्थी युवा (इंटर्न) को सरकार या संबंधित संस्था द्वारा अर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली धनराशि को योजना की शब्दावली में स्टाइपेंड कहा गया हैं।
प्रशिक्षण सर्टिफिकेट
मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण ले रहे युवा को प्रशिक्षण कार्य पूर्ण होने पर एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं। यह प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड द्वारा जारी किया जाता हैं। यह एक स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) प्रमाण पत्र हैं जो संपूर्ण भारत देश में हर जगह समान रूप से मान्य होगा।
योजना का क्रियान्वयन
सीखो कमाओ योजना में राज्य सरकार ने युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों का रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए 46 क्षेत्रों में 700 से भी अधिक प्रकार एक पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इसके लिए योजना में क़रीब 16,744 निजी कंपनियाँ/ संस्थाएँ योजना में सूचीबद्ध की गई हैं।
योजना के अंर्तगत प्लेसमेंट सुविधा:- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के लिए यह नियम समान रूप से लागू किया गया हैं कि प्रत्येक कंपनी में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों में से कम से कम 75% का प्लेसमेंट उसी कंपनी में किया जाये।
10वीं पास युवाओं को मिल रहा मुफ्त रोजगार प्रशिक्षण PMKVY 4.0 Online Registration 2024 में जल्दी करें आवेदन
योजना के लाभ
- राज्य के युवाओं को जॉब ओरिएंटेड स्किल ट्रेनिंग (उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण) प्राप्त होगा।
- युवाओं को अपने पसंदीदा कार्य में प्रशिक्षण लेने तथा रोज़गार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होगा।
- युवाओं की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।
- ट्रेनिंग के साथ युवाओं को व्यक्तिगत खर्चे के लिए प्रतिमाह 8,000/- से 10,000/- रुपए की स्टाइपेंड राशि।
- राज्य में रोज़गार तथा स्वरोज़गार के नये अवसर उत्पन्न होंगे।
- राज्य में बेरोज़गारी दर कम होगी।
सीखो कमाओ योजना स्टाइपेंड राशि
इंटर्न की शैक्षिक योग्यता | स्टाइपेंड राशि |
12वीं पास | 8,000/- रुपए प्रतिमाह |
ITI | 8,500/- रुपए प्रतिमाह |
डिप्लोमा | 9,000/- रुपए प्रतिमाह |
स्नातक व स्नातकोत्तर | 10,000/- रुपए प्रतिमाह |
सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण लेनें वाले युवा द्वारा लिए जाने वाले प्रशिक्षण क्षेत्र तथा उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सहायता राशि का निर्धारण किया जाता हैं। इसकी जानकारी ऊपर सारणी में दी गई हैं।
Sikho Kamao Yojana Online Apply
मध्यप्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट www.mmsky.mp.gov.in पर लॉगिन करके आप आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपके द्वारा आवेदन देने के बाद आपको चुने गये क्षेत्र के लिए संस्था का आवंटन किया जाएगा।