नहीं आयेंगे खाते में पैसे, सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य: Aadhaar Seeding Online

हेलो दोस्तों! आज हम आपको Aadhaar Seeding Online के बारे में बताने जा रहे हैं। वर्तमान समय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें के लिए अपने बैंक खाते को आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। लेख में आधार सीडिंग कैसे करें, स्थिति तथा इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं। आधार सीडिंग के बारे में अन्य जानकरी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

आधार सीडिंग क्या हैं?

आधार सीडिंग एक प्रकार से सरकार तथा बैंक के मध्य किसी लाभार्थी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने की प्रणाली हैं। यह एक ऑनलाइन डेटा होता हैं जहाँ योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की पहचान संबंधित सम्पूर्ण जरूरी जानकारी सुरक्षित रहती हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा बैंक के पास भेजा जाता हैं इसके बाद बैंक आधार सीडिंग डेटा के माध्यम से लाभार्थी की सटीक पहचान कर पता हैं तथा सही व्यक्ति के खाते में योजना का पैसा ट्रांसफर करता हैं।

आधार सीडिंग क्यों जरूरी हैं?

वर्तमान में सरकारी योजनाओं का पैसा DBT-Direct Benefit Transfer (प्रत्यक्ष लाभ भुगतान) के माध्यम से लाभार्थी तक पहुंचाया जाता हैं। इस प्रणाली में सरकार तथा लाभार्थी व्यक्ति के मध्य तरह की कोई अन्य संस्था तथा अन्य सरकारी मंत्रालय नहीं होता हैं। यह देश में भर्ष्टाचार को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रणाली हैं।

DBT मध्यम से योजना का पैसा बैंक के पास व्यक्ति की सामान्य पहचान के साथ भेजा जाता हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं की बैंक के लाखो खातों में लाभार्थी की पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता हैं और इस कारण कई बार हमें सुनने को मिलता हैं कि योजना का पैसा ग़लत बैंक खाते में ट्रांसफर हो गया।

इस समस्या के समाधान के लिए Aadhaar Seeding सिस्टम विकसित किया गया। इसमें बैंक तथा सरकार के मध्य व्यक्ति की जानकरी के लिए एक साझा सूचनाएँ सुरक्षित होती हैं। इससे सरकार व्यक्ति के आधार सीडिंग डेटा के माध्यम से योजना का पैसा बैंक के पास भेजती हैं। बैंक को आधार सीडिंग डेटा से व्यक्ति की सटीक पहचान मिल पाती हैं और ग़लत व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर होने की समस्या ख़त्म हो जाती हैं। अतः सही लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिए आधार सीडिंग करवाना बेहद जरूरी हैं।

आधार सीडिंग क्यों जरूरी हैं?

आधार सीडिंग कैसे करवायें?

  • आधार सीडिंग करवाने के लिए सबसे पहले आप जिस बैंक खाते के लिए आधार सीडिंग करवाना चाहते हैं उसकी शाखा में जाएँ।
  • अब बैंक शाखा से Aadhaar Seeding फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में जानकारी दर्ज करें तथा अपने हस्ताक्षर करें।
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि तथा रंगीन फोटो संलग्न करें।
  • अब इस फॉर्म में भारी जानकारी की पुनः जाँच करें तथा बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें।
  • बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच करके आपके बैंक खाते के लिए आधार सीडिंग एनेबल कर दी जाएगी।

Aadhaar Seeding Online Enable

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहाँ आधार KYC विकल्प में Aadhaar Seeding Online Enabler का चयन करें।
  • अपनी आधार कार्ड संख्या दर्ज करें तथा ऑनलाइन KYC प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अब आधार सीडिंग इनेबल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भरें।
  • बैंक द्वारा आपके खाते पर आधार सीडिंग इनेबल कर दी जाएगी।

Online Aadhaar Seeding Status Check

  • आधार सीडिंग की स्थिति जांच करने के लिए सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें।
Online Aadhaar Seeding Status Check
Online Aadhaar Seeding Status Check
  • अब Home Page पर My Aadhaar के Menu का चयन करें।
  • यहाँ से आप Bank Seeding Status के विकल्प का चयन करें।
Online Aadhaar Seeding Status
Online Aadhaar Seeding Status
  • आधार सीडिंग विकल्प का चयन करें के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने आधार कार्ड नंबर की सहायता से login करना होगा।
  • इसके लिए मुख्य पेज पर फिंगर प्रिंट के नीचे दिए गए Login के बटन पर दबायें।
Aadhaar Seeding Status
Aadhaar Seeding Status
  • अपनी आधार संख्या दर्ज करें तथा कैप्चा कोड लिखें।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP संख्या प्राप्त होगी।
  • यह संख्या दिए गए बॉक्स में दर्ज करें तथा आधार वेरिफिकेशन पूर्ण करें।
  • अब आप दिए गए विकल्पों में से Bank Aadhaar Seeding Status का चयन करें।
  • अपने बैंक खाता नंबर लिखे तथा वेरीफाई करें।
  • आपके सामने बैंक खाते से आधार सीडिंग की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप आधार कार्ड सीडिंग की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं।

आधार कार्ड सीडिंग के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड सीडिंग के लिए आपके बैंक खाते की पासबुक, आधार कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर तथा आधार सीडिंग फॉर्म की आवश्यकता होती हैं।

आधार सीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • आधार सीडिंग प्रक्रिया आधार KYC प्रक्रिया से अलग हैं। अतः जिन लोगों ने आधार केवाईसी तथा बैंक आधार लिंक करवा रखा हैं उन्हें भी आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य हैं अन्यथा उन्हें वे सरकारी सेवाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित रह सकते हैं।
  • एक व्यक्ति के एक से अधिक बैंक खाते हो सकते हैं और वह सभी बैंक खातों के लिए KYC करवा सकता हैं। लेकिन
  • आधार सीडिंग एक व्यक्ति के सिर्फ़ एक बैंक खाते के लिए ही की जाती हैं। आप एक से अधिक बैंक खाते पर आधार सीडिंग नहीं करवा सकते।
  • आधार सीडिंग दोबारा करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं अतः समय-समय पर या किसी भी सरकारी योजना का पैसा आने से पहले आधार सीडिंग की स्थिति जांच अवश्य कर लें।

बैंक से आधार सीडिंग कैसे करें?

बैंक की शाखा से या ऑनलाइन वेबसाइट के मध्यम से आधार सीडिंग फॉर्म जमा करवाकर आप आधार सीडिंग करवा सकते हैं।

आधार सीडिंग का स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें तथा निम्न चरणों को फॉलो करें-
Home Page- My Aadhaar- Bank Seeding Status- Login with details- Check Aadhaar Seeding Status- Enter Bank Account Number- Check Status

क्या आधार सीडिंग ऑनलाइन की जा सकती है?

हाँ! बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में Online Aadhaar Seeding Enabler के माध्यम से ऑनलाइन आधार सीडिंग की जा सकती हैं।

आधार सीडिंग में कितने दिन लगते हैं?

सामान्यतः आधार सीडिंग प्रक्रिया पूर्ण होने में 2 से 4 सप्ताह का समय लगता हैं।

आधार सीडिंग बैंक अकाउंट कैसे चेक करें?

आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Bank Seeding Status विकल्प के माध्यम से सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग में क्या अंतर है?

आधार सीडिंग सरकार तथा बैंक के मध्य लाभार्थी पहचान के लिए एक माध्यम हैं जबकि आधार लिंक बैंक तथा ग्राहक के मध्य ग्राहक की पहचान का माध्यम हैं।

क्या आधार सीडिंग और डीबीटी एक ही है?

नहीं! आधार सीडिंग और DBT अलग हैं लेकिन DBT माध्यम में लाभार्थी के पास पैसा ट्रांसफर करने के लिए आधार सीडिंग होना आवश्यक हैं।

आधार सीडिंग का क्या मतलब होता है?

आधार सीडिंग का मतलब सरकार तथा बैंक के मध्य लाभार्थी व्यक्ति की पहचान सुरक्षित करना हैं जिससे सरकारी योजना से मिलने वाला आर्थिक लाभ सही व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सके।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment