हेलो दोस्तों! जैसा कि आप सबको पता हैं हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपना नया बजट जारी किया हैं जिसमें जनकल्याण से जुड़ी अनेक नई योजनाओं का संचालन करने की घोषणा की गई हैं। इसी क्रम में नागरिकों के स्वास्थ्य के संबंध में सरकार ने E-Health Card जारी करने की घोषणा की गई हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको E Health Card Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्वास्थ्य बजट राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2024-25 में स्वास्थ्य से संबंधित कई नई योजनाओं की घोषणा की हैं। उपमुख्यमंत्री तथा राज्य वित्त मंत्री दिया कुमारी जी ने स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 27,000/- करोड़ रुपए की बजट राशि निर्धारित की हैं। इसमें पहले से चली आ रही स्वास्थ्य योजनाओं का नवीनीकरण तथा कुछ नई योजनाओं को शुरू करने की जानकारी हैं।
ई हेल्थ कार्ड योजना क्या हैं?
ई हेल्थ कार्ड व्यक्ति के स्वास्थ्य से सम्बंधित एक कार्ड हैं जिसमें व्यक्ति की सभी मेडिकल रिपोर्ट सुरक्षित रहती हैं। इस कार्ड के ज़रिए व्यक्ति को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स तथा अन्य किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को डिजिटल डेटा के रूप में सेव करने की सुविधा प्राप्त होगी। इस कार्ड के माध्यम से व्यक्ति कही से भी अपनी मेडिकल जानकारी को साझा कर सकेगा।
ई हेल्थ कार्ड अन्य कार्ड जैसे एटीएम कार्ड, आधार कार्ड के जैसे ही बनेगा जिसपर व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी तथा हेल्थ कार्ड नंबर लिखे होंगे। इस हेल्थ कार्ड नंबर की सहायता से अपने ई हेल्थ कार्ड को मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्थान से संचालित किया जा सकेगा। संभवतः राजस्थान सरकार E Health Card Mobile App भी जारी करेगी। इस ऐप के ज़रिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में और आसानी होगी। ई हेल्थ कार्ड के संपूर्ण फ़ायदे नीचे सूची में बताये जा रहे है।
E Health Card के फ़ायदे
- ई हेल्थ कार्ड के माध्यम से व्यक्ति की मेडिकल जानकारी डिजिटल डेटा के रूप में सुरक्षित रखी जा सकेगी।
- चिकित्सकीय उपचार के समय व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
- आकस्मिक घटना के समय व्यक्ति का उपचार करने में आसानी होगी।
- किसी बड़ी आगामी बीमारी का अंदाज़ा पहले से लगाया जा सकेगा।
- एड्स, कैंसर तथा इनके जैसी अन्य बीमारियों के इलाज करने में चिकित्सकों को सहायता मिलेगी तथा व्यक्ति की शारीरिक रिपोर्ट के ज़रिए बीमारी के लक्षण तथा प्रभाव के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
- महामारी जैसी भयंकर बीमारियों से लड़ने में सहायता प्राप्त होगी।
- इसके अलावा हॉस्पिटल रिपोर्ट्स को भौतिक रूप से संरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
ई हेल्थ कार्ड से जुड़ी सेवाएँ
ई हेल्थ कार्ड के ज़रिए व्यक्ति को किस भी हॉस्पिटल में तुरंत चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। चिकित्सक से परामर्श के समय मात्र ई हेल्थ कार्ड नंबर के ज़रिए डॉक्टर मरीज़ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेगा। राजस्थान सरकार RGHS कार्ड को संभवतः ई हेल्थ कार्ड से जोड़ने का प्रावधान कर सकती हैं। इससे आरजीएचएस कार्ड धारकों को भी ई हेल्थ कार्ड के लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
RGHS Card:- राजस्थान सरकार द्वारा राजनीतिक द्वारा सरकारी पद पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 10 लाख तक की मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए RGHS कार्ड दिया जाता हैं जिसमें स्वयं व्यक्ति तथा उसके परिवार का कवरेज होता हैं।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना
भारत सरकार द्वारा नागरिकों के सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ABHA कार्ड प्रदान किया जाता हैं। आभा कार्ड के माध्यम से सरकार नागरिकों को ई हेल्थ कार्ड से संबंधित समस्त सुविधाएँ प्रदान कर रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा ई हेल्थ कार्ड योजना का आधार आभा कार्ड योजना ही हैं। दोनों योजनाओं की कार्यप्रणाली एकदम समान हैं।
आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की सूची जारी, यहाँ से देखें अपना नाम:- Ayushman Card List Name Check
आभा कार्ड योजना का लाभ लेनें के लिए वर्तमान में पोर्टल चालू हैं। आप आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट से आभा कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।