EPFO Update 2024: अब PF का पैसा निकालना हुआ आसान, सरकार ने किए बड़े बदलाव

अब बिन चेक तथा बैंक पासबुक से भी हो सकेगा EPFO का क्लैम। जी हाँ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ़ओ) के हाल ही में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इसके अंतर्गत संस्था से ये नया सॉफ़्टवेयर जारी किया हैं जिसके माध्यम से अब क्रमचारी घर बैठे ही ईपीएफ़ओ से जुड़े सभी कार्य कर सकेंगे। नीचे लेख में हम इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिसे शोर्ट फॉर्म में ईपीएफ़ओ कहा जाता हैं, एक सामाजिक सुरक्षा संगठन हैं जिसकी स्थापना सन् 1952 में की गई थी। इस संगठन का संचालन श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के अंर्तगत किया जाता हैं। ईपीएफ़ओ देश के सरकारी तथा निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले क्रमचारियों की भविष्य निधि, पेंशन और बीमा संबंधी सभी योजनाओं के संचालन में सहायता उपलब्ध करवाता हैं।

क्रमचारी भविष्य निधि संगठन अपने द्वारा जारी सभी सेवाओं को सरल तथा आधुनिक तकनीकी के माध्यम से पहुँचाने के लिए समय-समय पर अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करता रहता हैं।

ईपीएफ़ओ का नया सोफ्टवेर

हाल ही में ईपीएफ़ओ संगठन ने कर्मचारियों की सुगमता के लिए अपने नियमों तथा कार्यप्रणाली में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके लिए संगठन ने अपना एक नया सॉफ़्टवेयर जारी किया हैं जिसके ज़रिए अब पीएफ खाते से जुड़े अधिकतर कार्य आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसमें नाम बदलने से लेकर खाता ट्रांसफ़र करने जैसे काम आप आसानी से मात्र कुछ ही मिनट में कर सकते हैं। लेख में नीचे एक सूची के माध्यम से नये अपडेट में हुए सभी बदलाव तथा सुविधाओं की जानकारी दी जा रही हैं।

ईपीएफ़ओ से यह सुविधाएँ मिलेगी घर बैठे

  • आप घर बैठे ऑनलाइन अपने ईपीएफ़ओ खाते में नाम, पता, लिंग, जन्म दिनांक, माता-पिता का नाम आदि में ज़रूरी बदलाव कर सकते हैं।
  • आप अपनी वैवाहिक स्थिति भी ऑनलाइन ही बदल सकते हैं।
  • यदि आप वर्तमान नौकरी छोड़कर किसी अन्य नौकरी जॉइन करते हैं तो आप स्वयं से ही अपने पीएफ खाते के लिए यह बदलाव कर सकते हैं।
  • नौकरी छोड़ने का कारण भी आप स्वयं से ही अपडेट कर सकते हैं।
  • आप पीएफ खाते में अब आधार अपडेट तथा राष्ट्रीयता जैसी जानकारी भी स्वयं ही बदल सकते हैं।

दावों का निपटारन जल्दी होगा

अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से संबंधित किसी भी तरह के मामलों का निपटारन करने में अधिक समय नहीं लगेगा। नयें बदलावों के मुताबिक़ जिन ऑनलाइन दावों में बैंक द्वारा KYC को सत्यापित किया जा चुका होगा तथा नियोक्ता की और से प्रदात दस्तावेज़ो पर डिजिटल सिग्नेचर किए गए होंगे उन मामलो में यूजर से चेक या बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी नहीं माँगी जाएगी। लेकिन इसके लिए ज़रूरी हैं कि अन्य सभी दस्तावेज़ो में किसी तरह की कोई कमी ना हो।

सरकार से जुड़ी इस तरह की अन्य जानकारी तथा योजनाओं की सूचना सबसे पहले लेने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल तथा ह्वाट्सऐप ग्रुप को फॉलो करें।

बिना कार्यालय गये होगा पीएफ खाता ट्रांसफ़र

अब ईपीएफ़ओ सदस्य बिना कार्यालय गये ही अपने पीएफ खाते को ट्रांसफ़र कर सकेंगे। इसके लिए नये सॉफ़्टवेयर की मदद से ऑनलाइन ही दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही सदस्य को पीएफ खाते पीएफ खाता सेल्फ ट्रांसफ़र, ई-नॉमिनेशन आदि की तत्काल सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी।

ईपीएफ़ओ अधिकारियों के लिए कॉलर कोड की सुविधा

संगठन द्वारा जारी नयें सॉफ़्टवेयर में ईपीएफ़ओ अधिकारियों के लिए भी बहुत से बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें पीएफ ख़तों की स्थिति के अनुसार स्वतः ही एक रंग द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा अर्थात् जिन ख़तों में किसी कार्य के लिए ऑनलाइन सत्यापन पूर्ण हो चुका हैं उन्हें हरे रंग से तथा जिन खातों के लिए सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई हैं उन्हें लाल रंग से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे अधिकारी को कार्य करने में सरलता होगी तथा कार्यालय का समय भी बचेगा। इस तरह से सभी स्थितियों के लिए अलग-अलग तरह के कॉलर कोड दिए गए होंगे।

इसके अलावा भी ईपीएफ़ओ संगठन द्वारा कई नये फ़ीचर्स लाये गये हैं जिनकी जानकारी आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment