Free Silai Machine Toolkit e-Voucher Payment: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब बैंक में नहीं, ई-वाउचर में मिलेंगे 15000 रुपए

सिलाई मशीन योजना में बड़ा बदलाव, अब बैंक में नहीं मिलेगा पेमेंट। जी हाँ! अगर आपने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चल रही सिलाई मशीन योजना में टूल किट के लिए टूल किट के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है हाल ही में सरकार ने सिलाई मशीन योजना में बड़े बदलाव किए हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें-

फ्री सिलाई मशीन टूलकिट

सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ही एक अंग है। इसके अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन ख़रीदने हेतु 15 हज़ार रुपए की राशि का अनुदान दिया जाता है। इस योजना में अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। पहले इस योजना के माध्यम से दिया जाने वाला अनुदान आवेदिका के बैंक खाते में दिया जाना तय था लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इसमें बदलाव किया गया तथा अब यह अनुदान आवेदिका को एक ई-वाउचर के रूप में दिया जाएगा

यदि आपने फ़्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत टूल किट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था तो इसमें प्राप्त होने वाले ई वाउचर का उपयोग तथा प्राप्त करने की जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।

Silai Machine Toolkit e-Voucher

सिलाई मशीन के टूलकिट ख़रीदने के लिए दिया जाने वाला ई-वाउचर भीम ऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। आप निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके ई-वाउचर को एक्टिवेट और उपयोग कर सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से BHIM UPI ऐप डाउनलोड करें।
  • अब इस ऐप में अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर द्वारा साइन अप करें।
  • इस ऐप के होम पेज पर सर्विसेज़ के सेक्शन में ई वाउचर का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन को दबाए।
  • ई वाउचर पर दबाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें वर्तमान एक्टिव तथा इन एक्टिव वाउचर की जानकारी दी गई होगी।
  • इस सेक्शन में एक्टिव ई वाउचर को सेलेक्ट करें।
  • यहाँ पर आपको मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15 हज़ार रुपये का ई वाउचर दिखाई देगा।
  • इस ई वाउचर को सलेक्ट करें जिसके बाद आपके सामने QR कोड Scan करने का ऑप्शन खुल जाएगा
  • यहाँ से आप QR कोड कोई स्कैन करके दुकानदार को सीधे उसके बैंक अकाउंट में पेमेंट भेज सकते हैं।

इस साधारण प्रक्रिया द्वारा अब फ़्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ई वाउचर का उपयोग कर सकते हैं। इस ई वाउचर को आप अपने स्वयं के बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इस ई वाउचर का उपयोग आप सिलाई मशीन टूल किट के अलावा किसी अन्य ख़रीददारी के लिए नहीं कर सकते हैं। यदि किसी ग़ैर क़ानूनी प्रक्रिया द्वारा ऐसा किया जाता है तो यह दंडनीय अपराध है।

Toolkit e-Voucher

आर्टिकल का नामFree Silai Machine Toolkit e-Voucher Payment
मुख्य योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
लाभप्रशिक्षण व टूल किट
लाभार्थीमहिलाएँ
अनुदान राशि15000/- रुपए (ई वाउचर)
आधिकारिक विभागNational Government Services Portal
आधिकारिक वेबसाइटwww.services.india.gov.in
Toolkit e-Voucher

विश्वकर्मा योजना में अंतिम मौक़ा Vishwakarma Yojana Last Date 2024 यह हैं अंतिम तिथि

सिलाई मशीन योजना का लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई कार्य सीखने हेतु प्रशिक्षण तथा सिलाई मशीन ख़रीदने हेतु 15000/- रुपए का अनुदान दिया जा रहा हैं। इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार महिलाएँ अपने स्वयं का रोज़गार चालू कर सकती हैं। इस योजना में ग्रामीण, बेरोज़गार, गरीब, विधवा या तलाकसुधा महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य विकास की मुख्य धारा से दूर रह रही महिलाओं का आर्थिक विकास करना हैं। इससे ये महिलायें अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं रहेगी। सिलाई मशीन योजना का केंद्रीय उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment