मोबाइल से चालान चेक करें, मात्र 2 मिनट में: Online Challan Check

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में सड़क सुरक्षा हमारे लिए कितनी ज़रूरी हैं यह आप भली भाँति जानते होंगे। सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कई क़ानून तथा नियम बनायें हुए हैं जिनका पालन करना हमारे लिए अनिवार्य हैं। लेकिन जाने अनजाने कई बार हम सड़क के नियमों का उलंघन कर देते हैं और पुलिस द्वारा हमारा चालान काट दिया जाता हैं।

आज इस लेख में हम आपको पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से काटे गए चालान की ऑनलाइन जानकारी लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

यातायात के नियम

भारत सरकार के Ministry of Road Transport and Highways द्वारा यातायात के नियमों का निर्धारण किया जाता हैं। इसी मंत्रालय द्वारा इन नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के लिए आर्थिक दंड तथा सजा का निर्धारण किया जाता हैं। नियमों का क्रियान्वयन प्रत्येक राज्य के पुलिस विभाग द्वारा किया जाता हैं।

हाल ही में यातायात मंत्रालय द्वारा ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा काटे गये चालान की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाने की सेवा शुरू ही हैं। इसके लिए मन्त्रालय ने ई चालान पोर्टल शुरू किया हैं। ऑनलाइन ई चालान पोर्टल से चालान चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं।

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवायें, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया

ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें

  • सबसे पहले ई चालान के ऑफिसियल पोर्टल echallan.parivahan.gov.in को ओपन करें।
  • अब होम पर आपको चालान डिटेल्स चेक करने के लिए डिटेल्स माँगी जाएगी।
ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें
ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें
  • आप 3 प्रकार से अपना चालान चेक कर सकते हैं:- गाड़ी नंबर, चालान नंबर तथा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन करें तथा संबंधित संख्या दर्ज करें।
  • नीचे दिये गये कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा दिये गये बॉक्स में कोड दर्ज करें।
  • अब Get Details के बटन पर दबाएँ।
  • इसके बाद इसी पेज पर नीचे आपके चालान की जानकारी प्रदर्शित कर दी जाएगी।
  • आप यहाँ से चालान के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे तारीख़, चालान राशि, वर्तमान स्टेटस आदि पता कर सकते हैं।

गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करते हैं?

ई-चालान पोर्टल पर Vehicle Number विकल्प का चयन करके चालान चेक कर सकते हैं।

मोबाइल में चालान कैसे चेक करें?

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से आप मोबाइल से चालान चेक कर सकते हैं।

चालान वैध है या नहीं, इसकी जांच कैसे करें?

यदि आपके चालान की जानकारी ई चालान पोर्टल पर अपडेट की गई हैं तो आपका चालान वैध है।

चालान कॉपी कैसे डाउनलोड करें?

ई चालान पर चालान डिटेल्स चेक करते समय आप वही से अपने चालान की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

चालान न भरने से क्या होगा?

यदि चालान काटने के 90 दिन के अंदर आप चालान जमा नहीं करवाते हैं तो आपके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं तथा आपका ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द किया जा सकता हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment