PF Money Withdrawal: अब PF का पैसा तुरंत आएगा बैंक खाते में, ऐसे भरें ऑनलाइन क्लैम फॉर्म

हेलो साथियों! आज हम आपको ऑनलाइन PF Money Withdrawal की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए PF या EPF एक भविष्य निधि राशि होती हैं जो उसे नौकरी सें सेवानिवृत होने पर प्राप्त होती हैं। लेकिन किसी वित्तीय समस्या के चलते आप अपने पीएफ अकाउंट का पैसा पहले भी प्राप्त कर सकते हैं। पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया नीचे दी बताई जा रही हैं।

PF क्या होता हैं?

PF की फुल फॉर्म Provident Fund होती हैं जिसे EPFO (Employee’s Provident Fund Organisation) द्वारा जमा किया जाता हैं। हिन्दी में इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता हैं। किसी भी सरकारी या निजी संस्था में काम करने वाले कर्मचारी की मासिक आय में से एक निश्चित राशि PF खाते में जमा की जाती हैं जो उसे भविष्य में नौकरी छोड़ने पर प्राप्त होती हैं। सरकारी कर्मचारियों को यह राशि रिटायरमेंट पर तथा निजी क्षेत्र के क्रमचारियों को नौकरी छोड़ने पर प्राप्त होती हैं।

आप किसी आकस्मिक वित्तीय ज़रूरत के लिए अपने PF खाते के पैसे समय से पहले भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए तीन तरीको को अपना सकते हैं। अपने पीएफ खाते में जमा धनराशि प्राप्त करने पर सरकार द्वारा एक निश्चित राशि काटी जाती हैं जिसे TDS (Tax Deducted at Source) कहा जाता हैं।

पीएफ के पैसे ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया

आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लोग इन करके पीएफ के पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने UAN नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से लोग इन करें। इसके बाद वेबसाइट पर EPFO क्लैम करने के लिए ऑनलाइन क्लैम फॉर्म भरें तथा सबमिट कर दे।

आपके द्वारा क्लैम फॉर्म सबमिट करने के बाद लगभग 20 दिन के अंतराल में पीएफ के पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिये जाते हैं।

EPF का पैसा निकालते समय आपको 2 विकल्प दिए जाते हैं-

  • Full EPF Settlement:- अपने पीएफ खाते में जमा संपूर्ण राशि प्राप्त करें के लिए आप इस विकल्प का चयन करें।
  • EPF Part Withdrawal:- यदि आप पूरे पैसे ना लेके जमा धनराशि का केवल कुछ हिस्सा ही निकालना चाहते हैं तो इस विकल्प का चयन करें।

पीएफ ऑफलाइन क्लैम करने की प्रक्रिया

आप पीएफ का पैसा ऑफलाइन माध्यम से भी क्लैम कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नज़दीकी EPFO कार्यालय में जायें। वहाँ से पीएफ क्लैम करने के लिए आवेदन पत्र की प्रति प्राप्त करें। इसके बाद इस क्लैम फ़ार्म को भरें तथा इसके साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज संलग्न करके जमा करवा दे।

फ़ार्म जमा करवाने के बाद ऑनलाइन आवेदन की ही तरह इसमें भी लगभग 20 दिन के अंदर पीएफ के पैसे आपके बैंक खाते में प्राप्त होते हैं।

ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदक व्यक्ति की UAN आईडी तथा पासवर्ड
  • व्यक्ति की पहचान से संबंधित दस्तावेज
  • पैन कार्ड
  • बैंक की खाता पासबुक
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए EPF Clam Farm

मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे प्राप्त करें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए UMANG (उमंग) मोबाइल ऐप से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा भी उपलब्ध करवा रखी हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में UMANG आप को डाउनलोड करें तथा अपने UAN आईडी क्रमांक तथा पासवर्ड की सहायता से इसके लोग इन करें। इसके बाद ऐप में आपको Clam PF Fund का विकल्प मिलेगा।इस विकल्प के माध्यम से आप मोबाइल ऐप से ही EPF Clam Farm सबमिट कर सकते हैं।

ऊपर दिये गये तीनों तरीक़ों से पीएफ का पैसा क्लैम करने के लिए आपके पास एक वास्तविक कारण होना चाहिए। बिना कारण के आप समय से पहले पीएफ का पैसा क्लैम नहीं कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment