PM Awas Scheme New List: आवास योजना में इन लोगों को मिलेगा मुफ़्त में घर, नई लिस्ट जारी

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। यदि आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था तो अब आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट के माध्यम से आप जान सकते है की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। अब आप सभी प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमारे आज की इस लेख में उल्लेखित है अतः हमारे आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे।

प्रधानमंत्री आवास योजना

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना को सन् 1985 में इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से संचालित किया गया था तथा बाद में सन् 2015 में इसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर परिवारों को उनके स्वयं के घर निर्माण हेतु सहायता राशि प्रदान करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों में इस योजना का संचालन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट चेक करने की जानकारी नीचे दी गई है आप उसका अनुसरण करके इस योजना की लिस्ट चेक कर सकते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट चेक

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट www.pmayg.nic.in पर जाना है।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आपको और एसॉफ्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक
  • इस ऑप्शन में आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर जाकर सोशल ऑडिट रिपोर्ट के क्षेत्र में बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन के ऑप्शन को चुनना है।
  • अब आपके सामने पीएम आवास पोर्टल का वेब पेज ओपन होगा।
  • इस वेबवेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत आदि दर्ज करके अंत में केप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना।
  • अब आपके सामने आपके गांव की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची ओपन हो जाएगी।
  • आप इस लिस्ट में आपका नाम चेक कर सकते है।

Note :- इस लिस्ट में उन्ही लोगों का नाम दिखाई देगा जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये चयनित हुआ है।

पीएम ग्रामीण आवास योजना बेनीफिशयरी सर्च

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बेनीफिशयरी नाम सर्च करने के लिये सबसे पहले आपको पीएम आवास ग्रामीण योजना की आधिकारीक वेबसाइट www.pmayg.nic.in पर जाना है। यहाँ मेनू में स्टेकहोल्डर के ऑप्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना बेनिफिशियरी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाए। अब आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन होगा जिसमें आप आपके आवेदन के रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से बेनीफिशयरी नाम सर्च कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana List
Pradhan Mantri Awas Yojana List

यदि आप इस योजना के लिये पात्र है तभी आपका नाम इसमें दिखाई देगा अन्यथा आपकों नाम दिखाई नहीं देगा। इसके अलावा यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो नीचे दी गई प्रक्रिया की सहायता से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।

पीएम शहरी आवास योजना लिस्ट

  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए सबसे पहले आपकों इसकी आधिकारीक वेबसाइट www.pmaymis.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सर्च बेनिफिशियरी का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाए।
  • अब इस बेनीफिशयरी सर्च करने होम पेज पर आपको आधार नंबर दर्ज करके सर्च बेनीफिशयरी के विकल्प को चुनना है।
  • यदि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में होगा तो आपका नाम बेनीफिशयरी लिस्ट में दिखाई देगा अन्यथा आपको जानकारी प्रदर्शित नहीं होगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

उपरोक्त प्रक्रिया का अनुसरण करके आप आसानी से शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के बेनीफिशेरी सर्च कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment