कुसुम योजना की लिस्ट जारी, केवल इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ: PM Kusum Beneficiary List 2024

भारत सरकार द्वारा देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सन् 2019 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार किसान को ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होता हैं। यदि आपने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया हैं तो आज हम आपको PM Kusum Beneficiary List 2024 चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना

भारत सरकार ने नवीनीकरणीय ऊर्जा संसाधन सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुसुम योजना शुरू की। इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान हैं। योजना की शुरुआत कृषि मंत्रालय द्वारा सन् 2019 में की गई थी। इस योजना में किसानों को उनके खेत में सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की तरफ़ से 90% तक सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।

योजना में कृषि भूमि में सोलर पैनल लगवाने एक लिये आने वाले कुल खर्चे का 90% आर्थिक अनुदान सब्सिडी के रूप में दिया जाता हैं। किसान के ऊपर सिर्फ़ 10% राशि का ही भार आता हैं। योजना में सोलर पैनल के साथ 2HP तथा 5HP के पम्प के लिए आवश्यक विद्युत ऊर्जा की पूर्ति के लिए सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

इसके साथ ही सोलर पैनल से बनने वाली अतिरिक्त विद्युत ऊर्जा को किसान अन्य ग्राहक को बेच भी सकते हैं। यह किसानों के लिए कृषि के अलावा एक अतिरिक्त आय का साधन बन सकता हैं।

अब हर घर पर लगेगा सोलर पैनल Solar Subsidy Yojana से मिल रहे 78,000/- रुपये, जल्दी करें आवेदन

PM Kusum Yojana Online List check

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना में लाभार्थियों की सूची देखने के लिए सबसे पहलें इस योजना की आधिकारिक वेबिसाइट pmkusum.mnre.gov.in को ओपन करें।
  • अब वेबसाइट के मेन होम पेज पर ऊपर दिये गये मेन्यू बार में से Public Information के विकल्प का चयन करें।
PM Kusum Yojana Online List check
PM Kusum Yojana Online List check
  • अब आपके ब्राउज़र पर वेबसाइट पेज नीचे की तरफ़ स्क्रॉल होगा।
  • यहाँ दिये गये विकल्पों में से आपको Scheme Beneficiary List का चयन करना हैं।
PM Kusum Yojana Online List check1
PM Kusum Yojana Online List check1
  • अब कुसुम योजना की लिस्ट चेक करने के लिए एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप जिस जगह के लिए लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी पूछी जाएगी।
  • अपने स्थान के लिये State तथा District का चयन करें।
  • अब यदि आप सभी लाभार्थियों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो अगले दोनों विकल्पों में ALL का चयन करें। अन्यथा
  • केवल विशेष लाभार्थी की सूची देखनी हैं तो संबंधित Pump Capacity तथा जिस वर्ष में कुसुम योजना में आवेदन किया गया था उस वर्ष का चयन करें।
PM Kusum Yojana Online List check2
PM Kusum Yojana Online List check2
  • वर्तमान लिस्ट के लिए 2024 का चयन करें।
  • इसके बाद Go बटन को दबा दे।
  • आपके सामने प्रधानमंत्री कुसुम योजना में लाभार्थियों की सूची आ जाएगी।
  • सूची खुलने में कुछ समय लग सकता हैं, यह सर्वर की समस्या होती हैं।
  • यदि इस सूची में आपका नाम दिया गया हैं तो कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पैनल के लिये 90% सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपका चयन कर लिया गया हैं।

PM Kusum Yojana Mobile App

PM Kusum Yojana Mobile App
PM Kusum Yojana Mobile App

आप प्रधानमंत्री कुसुम योजना की मोबाइल एप्प से भी योजना की सभी सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से PM KUSUM की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यह इसमें लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद आप कुसुम योजना से संबंधित सभी ऑनलाइन आधिकारिक कार्य ऐप के मध्यम से ही कर सकते हैं।

प्रधान मंत्री कुसुम योजना क्या है?

किसानों को सोलर पैनल तथा पम्प लगवाने के लिए सरकार की तरफ़ से कुसुम योजना एक माध्यम से 90% सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं।

कुसुम योजना में 5HP सोलर पंप की लागत कितनी है?

कुसुम योजना के तहत 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप के लिये कुल लागत लगभग 2 से 2.5 लाख रुपए तक हैं।

कुसुम योजना में अपना नाम कैसे देखें?

कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट या PM KUSUM मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री कुसुम योजना में अपना नाम देख सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment