फ्री में सोलर पैनल लगवायें, सरकार दे रही 78,000 रुपये: PM Surya Ghar Yojana

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग सबसे अच्छा विकल्प हैं। इसी कर्म में भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत नागरिकों को अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए भारत सरकार की तरफ़ 78000/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। फ्री सोलर पैनल के लिए PM Surya Ghar Yojana का लाभ कैसे प्राप्त किया जाता हैं आदि सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

पीएम सूर्या घर सोलर पैनल योजना

केंद्र सरकार की इस योजना का आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना हैं। यह योजना नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों की उपयोगिता के लिए जारी की गई हैं। इस उद्देश्य के लिए सरकार ने सम्पूर्ण देश में 1 करोड़ घरों पर मुफ्त सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया हैं। सरकार इसके लिए लोगों को सब्सिडी प्रदान कर रही हैं।

सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना में न्यूनतम 30,000/- रुपये से लेकर अधिकतम 78,000/- रुपये तक की सब्सिडी राशि प्रदान की जाती हैं। इसके लिए निर्धारित सोलर पैनल पॉवर की जानकारी लेख में आगे दी गई हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 75 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया हैं।

योजना का लाभ

  • नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन “सूर्या का प्रकाश” की उपयोगिता बढ़ेगी।
  • अनविकरणीय संसाधनों पर निर्भरता कम होगी जिससे देश में संचित ऊर्जा संसाधनों को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकेगा।
  • सोलर पैनल लगवाने के लिए फ्री सब्सिडी के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
  • महंगे बिजली बिल से राहत प्राप्त होगी।
  • ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार (जिनका नाम BPL सूची में शामिल हैं) को महंगाई से राहत प्राप्त होगी।
  • कोयला, तेल, परमाणु ऊर्जा आदि का भविष्य के लिए संरक्षण हो सकेगा।

Solar Pannel Subsidy Amount

सोलर पैनल क्षमतासब्सिडी राशि
1 से 2 किलोवाट30,000 – 60,000 रुपये
2 से 3 किलोवाट60,000 – 78,000 रुपये
3 किलोवाट से अधिक78,000 रुपये
Solar Pannel Subsidy Amount

सरकार की सूर्या घर योजना में आवेदन कर्ता को लगवायें जाने वाले सोलर पैनल की विद्युत क्षमता के आधार पर सब्सिडी राशि प्रदान की जाती हैं। यह राशि न्यूनतम 30 हजार से लेकर अधिकतम 78 हज़ार रुपये के मध्य प्रदान की जाती हैं। इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर सारणी में दी गई हैं।

सोलर पैनल की जानकारी

आपके घर की बिजली खपत के आधार पर सोलर पैनल का निर्धारण किया जाता हैं। पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना में आप अधिकतम 3 किलोवाट (3000 वाट) तक के सोलर पैनल के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। बिजली खपत के अनुसार सोलर पैनल लगवाने की जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

  • 50 से 150 यूनिट:- यदि आपके घर पर कुल बिजली की खपत 50 से 150 यूनिट प्रतिमाह हैं तो आपके घर के लिए 1 से 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना उचित रहेगा। इसे लगवाने के लिए लगभग 90 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्चा आता हैं। इसके लिए पीएम सूर्या घर योजना में 30 से 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।
  • 150 से 300 यूनिट:- इसके लिए 2 से 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना उचित रहता हैं जिसका खर्चा लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये तक होता हैं। इसके लिए सूर्या घर योजना से 78,000/- रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त करने के प्रावधान हैं।
  • 300 यूनिट से अधिक:- इसके लिए आप 3 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल लगवा सकते हैं। पीएम सूर्या घर योजना में अधिकतम 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए ही सब्सिडी राशि दी जाती हैं अतः इसके लिए भी आपको 78,000/- रुपये की सब्सिडी ही प्राप्त होती हैं।

फ्री सोलर पैनल में सब्सिडी प्राप्त करने की प्रकिया आप यहाँ से देख सकते हैं:- Solar Panel Subsidi Yojana

तीन किलोवाट से अधिक के सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको 78,000/- रुपये की सब्सिडी दी जाती हैं, इससे अधिक सोलर पैनल का सम्पूर्ण खर्चा स्वयं आवेदक व्यक्ति को वाहन करना पड़ता हैं।

Solar Pannel Subsidy Online Apply

सोलर पैनल सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप पीएम सूर्या घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अधिकारी द्वारा भौतिक निरीक्षण तथा निर्धारित प्रकिया के बाद आपको सब्सिडी राशि DBT माध्यम से प्रदान की जाती हैं।

1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आएगा?

1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने में लगभग 60 हजार रुपये का खर्चा आता हैं।

पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम क्या है?

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ घरों पर फ्री सोलर पैनल लगवाने के लिए 78,000/- रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं।

5 किलोवाट का सोलर पैनल कितने रुपए में लगेगा?

5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए अनुमानत 5 से 6.50 लाख रुपये का खर्चा आता हैं।

सोलर पैनल कितने साल चलता है?

सोलर पैनल लगवाने पर यह लगभग 12 साल तक चलता हैं। सही मेंटेनेंस के साथ इसकी लाइफ 15 साल या इससे भी अधिक हो सकती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment