Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana: अब गाँव ढ़ाणियों में बनेगी पक्की रोड, ऐसे करें सड़क के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत सन् 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गईं। भारत में शहरी-ग्रामीण विभाजन को कम करने के उद्देश्य से पीएमजीएसवाई योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अब तक 3 चरण संचालित हो चुके हैं। ग्राम सड़क योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी तथा अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में बताई गईं हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

हमारे देश की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हैं। सन् 2000 तक ग्रामीण क्षेत्रों में जाने आने के लिए सड़क परिवहन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ग्रामीण विकास के उद्देश्य से ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गईं। इस योजना में अभी तक कुल तीन चरणों में कार्य हुआ हैं। अभी इस योजना का तीसरा चरण क्रियान्वित हो रहा हैं।

पीएमजीएसवाई योजना का उद्देश्य

ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कई उद्देश्य रखे गये हैं। इनमें से कुछ मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएँ जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोज़गार को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के नये अवसर उपलब्ध करवाना।
  • शहरी-ग्रामीण विभाजन को कम करना।
  • ग्रामीण से शहरी इलाक़ों में आवागमन के समय को कम करना।
  • दूरस्थ इलाक़ों में जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में पल रहे छोटे व्यवसायों को बढ़ाने के लिए नये अवसर उपलब्ध करवाना।
  • गाँव तथा ढ़ानी को बड़े बाज़ारों से जोड़ना।

योजना का क्रियान्वयन Implementation of PMGSY

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देश के हर गाँव, ढाणी तथा दूरस्थ इलाक़ों को सड़कों द्वारा शहरों से जोड़ा जा रहा है। यह एक केंद्र सरकार की योजना हैं लेकिन केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस योजना का कार्यान्वयन करवाती हैं। इस योजना में होने वाले कुल खर्चे की फंडिंग में केंद्र सरकार 60% तथा राज्य सरकार की 40% साझेदारी होती हैं।

अभी तक इस योजना के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं तथा वर्तमान में तीसरा चरण क्रियान्वित किया जा रहा हैं। इन चरणों की जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दी जा रही हैं।

PMGSY Scheme Details

चरणवर्षकार्य तथा उद्देश्य
प्रथमदिसंबर 2000इस चरण में 1,35,436 बस्तियों को लक्षित किया गया।
उद्देश्य- ग्रामीण बस्तियों को शहर से जोड़ना।
खेत-से-बाज़ार संबंध सुनिश्चित करना।
द्वितीय मई 2013कुल लागत का 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार द्वारा वहाँ किया गया।
2022 तक 50,000 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित
मोजूदा सड़कों की मरम्मत तथा पुनर्निर्माण
तृतीयजुलाई 2019बस्तियों को विद्यालयों, अस्पतालों और बाजारों से जोड़ना।
2025 तक 1,25,000 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया।
लक्ष्य ग्रामीण इलाक़ों में समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना।
PMGSY Scheme Details

जल जीवन से मिल रहा रोज़गार Jal Jeevan Mission Yojana 2024 अपने ही गाँव में रोज़गार पाने का सुनहरा मोका

PMGSY 3 Guidelines PDF

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी इसकी PMGSY 3 Guidelines PDF में दी गई हैं। इसमें लक्ष्यित सड़क निर्माण हेतु स्थान, लागत, सड़क की लंबाई तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई हैं। आप इस प्रकार की अन्य योजनाओं की जानकारी हमारे व्हाट्सप्प चैनल से प्राप्त कर सकते है।

PMGSY Online Application

अगर आप अपने एरिया में ख़राब सड़क को ठीक करवाना चाहते हैं या नई सड़क बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सड़क बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें-

  • सबसे पहले आपने मोबाइल फ़ोन में ‘Meri Sadak’ ऐप डाउनलोड करे।
  • अब ऐप को ओपन करें तथा साइन इन को दबाएँ।
  • अपने मोबाइल नंबर द्वारा ऐप में साइन इन करें।
  • अगर आप पहली बार ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो अपना नाम, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा एड्रेस दर्ज करें।
  • इसके बाद ऐप में रजिस्टर फीडबैक के ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके सामने ऑनसाइट और ऑफ़साइट का ऑप्शन दिखेगा।
  • अगर आप सड़क बनवाने की लोकेशन पर हैं तो ऑनसाइट ऑप्शन को चुने।
  • इससे आपको जीपीएस द्वारा लाइव लोकेशन पर टैग किया जाएगा।
  • अब ऐप में ही सड़क स्थल की लाइव फोटो अपलोड करनी होगी।
  • अगर आप सड़क निर्माण करवाने के स्थान पर नहीं हैं तो ऑफ़साइट ऑप्शन को चुने तथा अपने फ़ोन की गेलरी से फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद उपयुक्त सुझाव लिखकर सबमिट कर दे।
  • सरकार द्वारा अधिकारियों की मदद से सड़क निर्माण स्थल की जाँच की जाएगी।
  • इसके बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप अपने आपने गाँव में सड़क निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PMGSY Official Website

योजना का नामPradhan Mantri Gram Sadak Yojana
उद्देश्यग्रामीण-शहरी विभाजन को कम करना
शुरुआत वर्ष 2000 में
मुख्य आधिकारिक वेबसाइटwww.pmgsy.nic.in
योजना आधिकारिक वेबसाइटwww.omms.nic.in
टेलीग्राम चैनलYojana Telegram
PMGSY Official Website

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment