Rajasthan Bhu Naksha Online Download: ज़मीन का नक़्शा डाउनलोड करें मात्र 2 मिनट में, अब नहीं लगाने होंगे पंचायत के चक्कर

अब अपनी ज़मीन का नक़्शा बनवाना हुआ आसान! राजस्थान सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल चालू कर दिया गया हैं। आप घर बैठे मोबाइल से भी अपनी ज़मीन का नक़्शा डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में मात्र कुछ ही मिनट का समय लगता हैं। अगर आप घर बैठे अपनी ज़मीन का नक़्शा डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े, यहाँ नक़्शा डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई गई है।

ज़मीन का नक़्शा

किसी भी ज़मीन या भूमि का नक़्शा वह आधिकारिक दस्तावेज होता हैं जिसमें भूमि से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई होती है। इसमें भूमि का मालिक, हिस्सेदार, सीमा, क्षेत्रफल तथा वर्ग गज के हिसाब से सारी जानकारी दी गई होती हैं। पहले ज़मीन का नक़्शा प्राप्त करने के लिए आपको ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमें काफ़ी दिन का समय लग जाता था। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी ज़मीन का नक़्शा डाउनलोड कर सकते हैं। यह नक़्शा आपको PDF फ़ॉर्मेट में प्राप्त होता हैं।

आप ज़मीन के नक़्शे की ऑनलाइन पीडीएफ़ का प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं। यह नक़्शा सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले आधिकारिक नक़्शे के समान ही मान्य होता हैं। इस नक़्शे को आप ज़मीन से जुड़े किसी भी आधिकारिक कार्य हेतु काम में ले सकते हैं। अपनी भूमि का नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं।

ज़मीन का नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करें

अगर आप अपनी ज़मीन का नक़्शा डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें-

  • सबसे पहले राजस्थान भू नक़्शा की आधिकारिक वेबसाइट www.bhunaksha.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • अब भू नक़्शा पोर्टल को ओपन करें।
  • इस पोर्टल पर ज़िला, ब्लॉक तहसील तथा गाँव आदि को दिये गये सर्च बॉक्स में चुने।
ज़मीन का नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करें
ज़मीन का नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करें
  • अब आपके सामने चुने गये क्षेत्र की भूमि का नक़्शा खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस नक़्शे में आप अपने प्लॉट को खोजकर सेलेक्ट करें।
  • आप इस नक़्शे में प्लॉट नंबर से भी सर्च कर सकते हैं।
  • अब सेलेक्ट किए गए प्लॉट की जानकारी वेबसाइट पेज के बायीं तरफ़ दिखाई जाएगी।
  • इसमें प्लॉट का मालिक, क्षेत्रफल, एड्रेस आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी हुई रहेगी।
  • अब इस पेज के बायीं तरफ़ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- Nakal, Same Owner Nakal
  • Nakal:- इसमें आपके प्लॉट के अलावा आस-पास के अन्य प्लॉट के नक़्शे तथा जानकारी शामिल होती हैं।
  • Same Owner Nakal:- इसमें केवल आपके प्लॉट का नक़्शा तथा जानकारी दी हुई होती हैं।
  • अपनी ज़रूरत के अनुसार विकल्प को चुने तथा Show Report PDF को सेलेक्ट करें।
bhu naksha download
bhu naksha download
  • आपके सामने संबंधित प्लाट का भू नक़्शा खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस पीडीएफ़ को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
  • आप अपनी ज़रूरत के अनुसार आप इस पीडीएफ़ का प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप घर बैठे मात्र कुछ ही मिनट में अपने प्लॉट या ज़मीन का ऑनलाइन भू नक़्शा डाउनलोड कर सकते हैं। भू नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे सारणी में दिया गया हैं।

भू नक़्शा राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट

आर्टिकल का नाम Rajasthan Bhu Naksha Online Download
उद्देश्यज़मीन का नक़्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
आधिकारिक विभागराजस्व विभाग राजस्थान सरकार
आधिकारिक वेबसाइटwww.bhunaksha.rajasthan.gov.in
भू नक़्शा राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट

शौचालय बनवाने के लिए सरकार देगी 12 हज़ार रुपये, Free Sauchalay Yojana 2024 के लिए आज ही करें आवेदन

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें?

भू नक़्शा के आधिकारिक पोर्टल पर अपने क्षेत्र को सेलेक्ट करके आप अपनी भूमि का ऑनलाइन नक़्शा डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान की जमीन का नक्शा कैसे देखते हैं?

राजस्व विभाग राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.bhunaksha.rajasthan.gov.in पर जाकर आप ज़मीन का नक़्शा देख सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment