Solar Panel Subsidi Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मे लगेंगे 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल, पूरी जानकारी

देश मे प्रतिदिन बिजली की बढ़ती खपत तथा प्रतिदिन बिजली की बढ़ती समस्याओं के समाधान हेतु सोलर पैनल सब्सिडी योजना को प्रारंभ किया गया। सोलर पैनल सब्सिडी योजना का आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हैं। हमारे द्वारा इस लेख मे योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी (जैसे- योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि) दी गई है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना

सोलर पैनल सब्सिडी योजना का मुख्य उद्धेश्य देश की जनता को बढ़ते बिजली बिलों से राहत देना तथा सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना हैं। इस योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ घरों के लिए 75 हज़ार करोड़ रुपयों का बजट स्वीकृत किया गया हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के माध्यम से आप अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवा सकते है।

सोलर पैनल सब्सिडी

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में आप बिजली उपभोग के आधार पर संबंधित सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना मे आपके बिजली उपभोग यूनिट के आधार पर सोलर पैनल की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 0-150 यूनिट तक के बिजली उपभोग के लिए आप 1-2 किलोवाट (KW) के सोलर पैनल को कुन सकते है जिसमे, सरकार आपको 30,000/- से 60,000/- रुपयों तक सब्सिडी प्रदान करेंगी।
  • इसके साथ ही 150-300 यूनिट के मासिक बिजली उपभोग पर 2-3 किलोवॉट (kW) के सोलर पैनल, जिस पर सरकार द्वारा ₹ 60,000/- से ₹ 78,000/- तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • तथा 300 Units के उपभोग पर 3 किलोवॉट (kW) का सोलर पैनल जिस पर सरकार द्वारा ₹ 78,000/- की सब्सिडी प्रदान करेगी।

Solar Panel Subsidi Yojana 2024 आवेदन हेतु आवश्यक योग्यताएं

इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी योग्यताएँ होना अनिवार्य है।

आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
उसकी वार्षिक आय 1.5 लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदक ग़रीबी रेखा (BPL) से नीचे होना चाहिए।
उसके पास अपना ख़ुद का घर होना चाहिए।
आवेदक किसी भी तरह से करदाता नहीं होना चाहिए।
वर्तमान में आवेदक किसी सरकारी या राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।

फ्री सोलर पैनल योजना आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

फ्री सोलर पैनल योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमे आवदेक का आधार कार्ड, परिवार राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र या स्थाई निवास प्रमाण पत्र, BPL कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, बिजली का बिल तथा आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो आदि सम्मिलित है।

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मे आवेदन करना चाहते है तो हम आपको बता दे की इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाए।
  • इस वेबसाइट होम पेज परदिए गए Apply For Rooftop Solar के बटन को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में माँगी गई जानकारी जैसे की- Name, Address, Phone Number, Aadhar Card Number आदि को ध्यानपूर्वक भरे।
  • फॉर्म में जानकारी भरते समय गलती ना करे अन्यथा आपका फॉर्म एप्लीकेशन रद्द हो सकता है।
  • इसके बाद अगले पेज में पर ज़रूरी दस्तावेज़ो को स्कैन करके अपलोड करे।
  • ध्यान रहे आवेदन हेतु माँगे जाने वाले सभी दस्तावेज़ो की मूल प्रति (Original Document) ही स्कैन करे।
  • छायाप्रति/फ़ोटोकॉपी को स्कैन किया गया दस्तावेज विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफाई करते समय अस्वीकार किया जा सकता हैं।
  • सभी डॉक्यूमेंट Upload होने के बाद Submit के बटन को चुने।

इस प्रक्रिया द्वारा आप सोलर पैनल सब्सिडी योजना मे आसानी से आवेदन कर सकते है।

Read Also: RTE Yojana 2024 इन विद्यार्थियों को मिलेगा फ़्री में एडमिशन, आज ही करें आवेदन

सोलर पैनल पर कितनी छूट मिलती है?

सामान्य वर्ग के लोगों द्वरा सोलर पैनल लगवाने पर प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये तथा स्पेशल कैटेगरी के लोगों के द्वरा सोलर पैनल लगवाए जाने पर प्रति किलोवाट 20 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment