Tarbandi Yojana: तारबंदी के लिए सरकार देगी पैसे, इस योजना में करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों! राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बहुत ही शानदार योजना को शुरू किया गया है। तारबंदी योजना जी हाँ दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषि तारबंदी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में आवेदन कर आप भी तारबंदी के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। इस योजना में सरकार द्वारा खेतों की तारबंदी करने के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है।

राजस्थान तारबंदी योजना व इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में दी गई है अतः हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तारबंदी योजना

तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई एक बहुत ही जन-कल्याणकारी योजना है। इस योजना में सरकार किसानों को अपने खेतों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खेती को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है। राज्य में छोटे स्तर पर कृषि कार्य करने वाले सभी किसान इस योजना में आवेदन के पात्र है।

आप सभी भी इस योजना में आवेदन कर तारबंदी हेतु आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते है। इस योजना के माध्यम से होने वाले लाभों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है, आप सभी नीचे दी गई लिस्ट से इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजना के उद्देश्य व लाभ

  • इस योजना से किसानों को अपनी फसल सुरक्षा के उचित प्रबंध में सहायता मिलेगी।
  • सीमांत व छोटे स्तर के किसानों को होने वाले फसल नुकसान में कमी आएगी।
  • राजस्थान में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा तथा कृषि उत्पादकता भी बढ़ेगी।
  • इससे राज्य के सीमांत व लघु किसानों का कृषि क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा।
  • किसानों का आर्थिक स्तर सही होगा तथा उत्पादकता बढ़ेगी।
  • फसल नुकसान के कारण होने वाला वार्षिक आय नुकसान कम होगा तथा किसानों की आय बढ़ेगी।

तारबंदी योजना के माध्यम से सरकार किसानों को तारबंदी में आने वाली लागत की 50% राशि अनुदान के रूप में प्रदान करती है। आप सभी भी इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि आपके खेत में तारबंदी की कुल लागत 20,000/- रुपये है तो आपको सरकार द्वारा 10,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में सरकार द्वारा अधिकतम 48,000/- रुपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी।

राजस्थान तारबंदी योजना

योजना का नाम राजस्थान तारबंदी योजना
संचालित राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के लघु व सीमांत किसान
लाभ तारबंदी हेतु 50% सब्सिडी
आधिकारीक वेबसाइट www.rajkisan.rajasthan.gov.in
राजस्थान तारबंदी योजना

किसानों को मिल रहे 8,000/- रुपए, Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana जल्दी करें इस योजना में आवेदन।

आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में किसान व उसकी पहचान से संबंधित दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र आदि तथा किसान के बैंक से संबंधित दस्तावेज, इन सभी के अलावा आपको तारबंदी वाले खेत या जमीन से संबंधित दस्तावेजों में भू-नक्शा, जमाबंदी की नकल, आदि की आवश्यकता होगी।

आवेदन पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के किसानों कों ही प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक किसान लघु या सीमांत किसान की श्रेणी में होना चाहिए।
  • किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी आवश्यक है।
  • अनुसूचित जनजाति के किसान 0.5 हेक्टेयर भूमि पर भी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  • कृषि भूमि एक ही जगह होनी चाहिए, अलग-अलग जगह की भूमि के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते।
  • इस योजना में अधिकतम 6 एकड़ की भूमि के लिए 400 मीटर तारबंदी हेतु ही अनुदान प्रदान किया जाता है।
  • यदि आप सामूहिक तारबंदी हेतु आवेदन करते है तो इसके लिए 10 किसानों के समूह के पास 5 हेक्टेयर भूमि होनी आवश्यक है।

तारबंदी योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से ऊपलब्ध करवाई गई है।

ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाकर आपको योजना में आवेदन के ऑप्शन को चुनना है।
  • अब आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी को दर्ज करे तथा आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करें।
  • अंत में सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से तारबंदी योजना में आवेदन कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment